मोटापा नही जा रहा तो परेशान क्यों हो रहे हैं अपनाइए हमारे बताएं गए उपाय दुबारा कभी मोटापा मुड़ के भी नही देखेगा ! दोस्तों आज हम एक ऐसे परेशानी के बारे में बात करने जा रहे हैं जिससे आधे से ज्यादा लोग परेशान है , हालाकि ये कोई बहुत बड़ी बीमारी नही है लेकिन फिर भी ये काफ़ी सारी बीमारियों को जन्म देने का काम कर सकती है । मोटापे से हर कोई परेशान है पर यह कोई बड़ी समस्या नही इसको बहुत सरल तरीके से ठीक किया जा सकता है । आज मैं आपको ऐसे ही तरीके बताऊंगा जिससे आपकी बॉडी और lifestyle काफी बदल जायेगी । वजन घटाने के तरीके ~ दोस्तों आपने अपने आस पास बहुत लोगो को देखा होगा जो मोटापे का शिकार हुए है और वो पतले होना चाहते है मगर हो नहीं पाते तो इसका बहुत आसान तरीका है वो है ~ ० रोजाना १० मिनट की वॉकिंग करना ० रेगुलर व्यायाम इसका बहुत अच्छा उपाय है ० सबसे जरूरी है खान - पान । जरूरी आसान जो आप कर सकते ~ ० नवासना ० फलकासना ० उत्कटासन ० अधो मुखा स्वसाना अगर आप ये उपाय करते हैं तो आप ए...
कमजोर शरीर से हैं परेशान , अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है हम लाए हैं आपके लिए ऐसी सेहतमंद चीज जिसको अपने रेगुलर डाइट में करे शामिल १ महीने में खली जैसी ताकत आ जायेगी । अगर आप भी उनलोगो में से हैं जिसकी अच्छी सेहत नहीं बन पा रही तो आप टेंशन न लें हम आपके लिए ढूंढ के लाए है ऐसी चीज जो आपको दुगनी ताकत देगी और आप कुछ ही दिन में अपनी मनपसंदीदा बॉडी पा सकें। आजकल लोग बॉडी बनाने और फिट रहने के लिए तरह तरह के प्रोटीन लेते है जिम में बेमतलब की मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी उनकी मनपसंदीदा बॉडी नही बन पाती और वो तरह तरह के चीजों को काम में लाते हैं। आप इन सब चीजों से बचे रहे और हमारे बताएं गए डाइट को लाए इस्तेमाल में और देखे रिजल्ट महीने में । बहुत सारे फल , सब्जियां और मांस जैसी चीजें हैं जो की बॉडी को अधिक मात्रा में प्रोटीन और मिनरल्स देती हैं परंतु हमें मांस जैसी चीजों से दूर रह कर प्राकृतिक चीजों पे ध्यान देना चाहिए। अधिक मात्रा में प्रोटीन पाए जाने वाली चीजें ~ चना ( Gram) - चना प्रोटीन कबर बहुत ही बढ़िया ...
एलोवेरा के 5 जबरदस्त फायदे एलोवेरा का नाम तो सबने सुना ही होगा। ये एक ऐसा पौधा है जो दिखने में भले ही सिंपल लगता हो, लेकिन इसके फायदे एकदम कमाल के हैं। ये आपकी स्किन, बालों और सेहत के लिए बहुत काम की चीज़ है। आज हम आपको एलोवेरा के 5 बड़े फायदे बताएंगे, जो आपके रोजमर्रा के काम आएंगे। --- 1. स्किन के लिए बेस्ट मॉइश्चराइज़र अगर आपकी स्किन ड्राई रहती है या पिंपल्स का प्रॉब्लम है, तो एलोवेरा आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं। इसमें नेचुरल antibacterial और healing प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्किन को साफ और सॉफ्ट बनाती हैं। कैसे लगाएं: फ्रेश एलोवेरा जेल तोड़कर निकालें और सीधा चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। --- 2. बालों के लिए नेचुरल ट्रीटमेंट अगर आपके बाल ड्राई, रूखे या डैमेज हैं या डैंड्रफ की टेंशन है, तो एलोवेरा जेल ज़रूर ट्राई करें। कैसे करें यूज: शैंपू से पहले एलोवेरा जेल बालों की जड़ों पर लगाएं और 30 मिनट के बाद वॉश कर लें। रिजल्ट देखकर आप खुद चौंक जाएंगे। --- 3. पेट के लिए रामबाण पेट की प्रॉब्लम्स, जैसे कब्ज, एसिडिटी या पेट की जलन, में एलोवेरा काफी फायदेमंद हो...
Comments
Post a Comment